छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में नहीं थम रहे अपराध, 1 दिन में 2 हत्या,  माना इलाके में मिला युवक का शव - चाकूबाजी की घटना

राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके में एक युवक की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी है. पुलिस ने शव बरामद किया है. फिलाहाल जांच की जा रही है.

Youth killed in Mana area
युवक की हत्या

By

Published : Nov 20, 2020, 1:51 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 3:05 AM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 1 दिन में 2 हत्या के मामले सामने आए हैं. जिससे प्रशासन में भी अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों के बीच दहशत है. माना थाना इलाके में युवक का शव मिला है. युवक की हत्या की गई है. फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल सका है. मृतक की पहचान देवरथ के रूप में हुई है. युवक माना का ही रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रायपुर में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है. आए दिन हत्या , चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराध सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. 14 नवंबर को एक ठेकेदार की हत्या का मामला सामने आया था. आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं भी हो रही हैं. गुरुवार को ही एक और घटना हुई है. टिकरापार इलाके में 2 सालों ने मिलकर अपने जीजा की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:नारायणपुर: पुलिस कार्रवाई से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, थाना घेराव के लिए पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण

लगातार बढ़ रहे अपराध

हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं. राजधानी के ही सबसे व्यस्त रहने वाले इलाके जयस्तंभ चौक पर चाकूबाजी की वारदात हुई थी. जिसमें सिग्नल के पास एक शख्स ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले आरोपी मौके से फरार हो गया था. एक ठेकेदार के नाबालिग बेटे ने दूसरे ठेकेदार के सीने पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

12 अक्टूबर को भी चाकू बाजी की घटना हुई थी. जिसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर मिली थी. 6 अक्टूबर को राजधानी के विधानसभा और धरसींवा इलाके में ऐसी 2 घटना सामने आई थी. यहां आरोपियों ने चाकू के जरिए लूट की घटना को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर को रायपुर के सड्डू में घर लौट रहे एक युवक से कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.

Last Updated : Nov 20, 2020, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details