छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: गणेश विसर्जन झांकी के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार - गणेश विसर्जन झांकी में हत्या

राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी को दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 15, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 5:07 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिले में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान मामूली विवाद को लेकर अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम सोहेल कुरेशी बताया जा रहा है. सोहेल काशीराम नगर, पुराना राजेंद्र नगर में रावण पुतला, मरही माता मंदिर के पास विसर्जन जुलूस में गया हुआ था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

सोहेल के पिता सलीम कुरैशी ने बताया कि रात 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे सोहेल उर्फ मोनू की किसी ने हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही सलीम कुरैशी ने सिविल लाइन थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफतीश कर रही है. आरोपियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

बढ़ रही हत्या की वारदात
शहर में हत्या की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले महीने से लेकर अब तक करीबन 20 चाकू मारने की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. इसमें से 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details