रायपुर:राजधानी रायपुर से सटे फुंडहर गांव में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर से प्रवीण निषाद नामक युवक का शव पंखे से लटका मिला है. वहीं उसकी पत्नी और ढाई साल की बच्ची की लाश बेड पर पड़ी मिली है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि, 'कुछ दिनों से प्रवीण निषाद की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके बाद कई बार मृतक से उसके घर वालों ने बात करने की कोशिश भी की, लेकिन प्रवीण ने उन्हें कुछ नहीं बताया.
परिजनों के मुताबिक बुधवार रात परिवार ने एक साथ बैठकर खाना खाया, तब तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह जब काफी देर तक प्रवीण के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों को शंका हुई, जिसके बाद परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा, तो कमरे में तीनों की लाशें दिखीं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रवीण निषाद ने पहले अपनी बीवी और बच्ची का गला घोटकर हत्या की और फिर पंखे से लटक कर खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले की तफ्तीश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.