छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : युवा उत्सव का दूसरा दिन, प्रस्तुतियों ने बांधा समां - Vivekananda Jayanti Program in Raipur

युवा उत्सव के दूसरे दिन कई नृत्यों की प्रस्तुति दी गई.

Youth Festival Program on Vivekananda Jayanti in raipur
दुसरे दिन भी युवा उत्सव की धूम

By

Published : Jan 13, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 7:44 PM IST

रायपुर : राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजधानी में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया है. आयोजन के दूसरे दिन साइंस कॉलेज में लोक नृत्य सरहुल, सुआ, डंडा, नाच, पंथी, कर्मा और बस्तरिहा नृत्य की रंगा-रंग प्रस्तुति हुई.

युवा उत्सव के दूसरे दिन कई नृत्यों की प्रस्तुति दी गई

दीनदयाल ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत की विधा का प्रदर्शन चल रहा है. खेल संचालनालय में डिबेट, फूड फेस्टिवल और क्विज का आयोजन किया गया है. रविशंकर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में महिला खो-खो, कबड्डी और गेड़ी दौड़ का आयोजन के साथ ही सभा गृह में नाट्य मंचन हुआ. साइंस कॉलेज ग्राउंड में पारम्परिक वेशभूषा में सजेधजे युवाओं के नृत्य, गीत और वाद्ययंत्रों के संगीत से समां बंधा.

पढ़ें: रायपुर: CAA के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनाई मानव श्रृंखला

ETV भारत की टीम ने अबूझमाड़ के कलाकारों से खास बातचीत की. कलाकारों ने बताया कि, 'वे यहां बस्तरिया नृत्य की प्रस्तुति करेंगे और साथ ही बताया कि अबूझमाड़ में खुशी के मौकों पर विशेष तरह से श्रृंगार कर के ये नृत्य किया जाता है'.

Last Updated : Jan 13, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details