छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg: शराब पी रहे युवक की करंट लगने से मौत - दुर्ग में करंट लगने से मौत

दुर्ग में शराब पी रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक ट्रांसफार्मर के पास बने चखना सेंटर पर शराब पी रहा था, तभी वह ट्रांसफार्मर के फ्यूज बॉक्स के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी.

Youth drinking alcohol in Durg
शराब पी रहे युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Apr 17, 2023, 10:28 AM IST

दुर्ग: बीते दिनों भूपेश बघेल ने कहा था कि, लोग पीना छोड़ देंगे तो शराबबंदी अपने आप हो जाएगी. लेकिन दुख की बात है कि लोग शराब पीना ही नहीं छोड़ रहे और अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को दुर्ग जिले में हुआ. यहां एक शराबी युवक शराब दुकान के पास स्थित खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. यहां ग्रीन चौक के पास शराब पीने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया. मृतक की शिनाख्त सोनू चड्डा निवासी पोलसाय पारा के रूप में हुई है.

Bilaspur: खेत में मिली अधजली लाश की हुई पहचान

ये है पूरा मामला:युवक ने ग्रीन चौक के शराब दुकान से शराब खरीदा, फिर वह चौक के दूसरी तरफ स्थित चखना दुकान में शराब पीने पहुंचा. वहां बैठकर युवक शराब पी रहा था. युवक ने काफी शराब पी रखी थी. इसी दौरान शराबी युवक खुले ट्रांसफार्मर में चिपक गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने लकड़ी की मदद से युवक को अलग किया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक की मौत होना बताया.

यह भी पढ़ें: Durg: किसानों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा, 6 सदस्य गिरफ्तार, कई राज्यों में फ्रॉड को दिया अंजाम

पुलिस ने कही ये बात: दुर्ग केमोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि ग्रीन चौक के पास करंट की चपेट में आने से पोलसाय निवासी सोनू चड्डा की मौत हो गई. इस मामले मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.

Balod news: नाबालिग को डूबने से बचाने युवक नाले में कूदा, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details