रायपुर:सोशल मीडिया का बढ़ता दायरा और उसके उपयोग के तरीके अब हमारे समाज और युवा वर्ग के लिए घातक साबित हो रहें हैं. सेल्फी की सनक और वीडियो के जरिए लाइक्स पाने की चाहत में युवा जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. मनोवैज्ञानिक सुरभि दुबे ने बताया कि आज कल युवाओं पर इंटरनेट और सोशल मीडिया हावी है. लाइक और कमेंट के जरिए एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में युवा इस तरह के घातक कदम उठा रहें हैं. वह इंटरनेट से ऐसे स्टंट को देखकर कॉपी करने की कोशिश करते हैं जो उनके लिए जोखिम भरा होता है. मनोवैज्ञानिक इसे यूथ के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं. डॉक्टरों और जानकारों का कहना है कि ऐसे दौर में अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. वे ऐसे में क्या गलत है क्या सही है ये बच्चों को सिखाएं. इसके लिए बड़ों को समझदारी से काम लेते हुए बच्चों को इसके गंभीर खतरों के बारे में आगाह करना होगा.
पढ़ें:सूरजपुर: स्टंट के चक्कर युवक ने गंवाई जान, ट्रेन से कटकर हुई मौत
क्या कहते हैं स्टंट एक्सपर्ट ?
फेसबुक और यूट्यूब पर युवा अपने खतरनाक स्टंट से भरे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. यह स्टंट बिना किसी एक्सपर्ट की देख रेख में बनाते हैं. जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में कई बार गंभीर हादसा हो जाता है. कई बार तो स्टंट करने वालों का मौत से सामना भी होता है. स्टंट एक्सपर्ट ने युवाओं को किसी जानकार के प्रशिक्षण में इस तरह के स्टंट को करने की हिदायद दी है. अगर आजकल की पीढ़ी ऐसा नहीं करती है तो यह एक गंभीर समस्या बन सकती है.
पढ़ें:स्टंट बाइकर्स के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, कई बाइक जब्त