छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, शराब दुकान में चोरी का लगा था आरोप - Youth dies in police custody at raipur

राजधानी रायपुर के धरसींवा थाने में चोरी के आरोप में लाए गए एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई.

पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत
पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत

By

Published : Jan 19, 2020, 7:17 AM IST

रायपुर: धरसींवा थाने में चोरी के आरोप में लाए गए एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. युवक पूछताछ में बताया था कि 'वह शुक्रवार सुबह सिलतरा के शराब दुकान में चोरी करने घुसा था, लेकिन पकड़े जाने के बाद भट्टी के कर्मचारियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक के साथ मारपीट होने की वजह से उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे. बताया जा रहा है मृतक युवक नरेंद्र नायक भनपुरी का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे डायल 112 को सिलतरा शराब दुकान के कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि शराब दुकान में एक व्यक्ति चोरी करने का प्रयास कर रहा था, जिसे शराब दुकान के स्टाफ ने पकड़ कर रखा गया है, लेकिन चोर छत से कूदने की कोशिश कर रहा था, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद डायल 112 के स्टाफ ने शराब दुकान जाकर व्यक्ति को अपने साथ थाना ले आए.

अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने तोड़ा दम
मामले की जानकारी लगते ही मृतक की पत्नी भी थाने पहुंच गई, जिसने मृतक के साथ दुकान के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया. इस बीच नरेंद्र नायक का एमएलसी करवाने के बाद न्यायिक रिमांड पर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद 108 एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस प्रारंभिक तथ्यों और मृतक की पत्नी के आरोपों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details