छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha News कवर्धा में 2 बाइक की आमने सामने की टक्कर में युवक की मौत, 3 घायल - road accident news

Youth dies in bike collision in Kawardha पिछले तीन दिनों में सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हुई हैं. road accident news रविवार तड़के बीजापुर में रायपुर से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शुक्रवार को कवर्धा में कार खाई में गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ताजा मामला रविवार का है. कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 1 युवक की मौत हो गई. 3 घायल है. Kawardha road accident

Kawardha road accident
कवर्धा में बाइक की टक्कर से मौत

By

Published : Dec 26, 2022, 7:55 AM IST

कवर्धा:सिटी कोतवाली क्षेत्र के जुनवानी रोड पर हाइटेक बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हुआ. दुर्घटना के बाद दोनों बाइक में सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए. 108 एम्बुलेंस की टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम विक्की खंडेलवाल है. जो कवर्धा के पैठूपारा का रहने वाला है. जो किसी काम से अपने दोस्त के साथ जुनवानी गांव की तरफ गया था. वापसी के दौरान हादसा हो गया. तीन घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है. Youth dies in bike collision in Kawardha

बाइक में हेलमेट फोर व्हीलर में सीट बेल्ट जरूर लगाएं:साल के आखिरी हफ्ते में कवर्धा जिले में दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है. पुलिस और जिला प्रशासन भी हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर बेहद चिंतित है. दुर्घटना जन क्षेत्र मे सूचना बोर्ड, ब्रेकर्स और और लोगों को जागरूक करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट और चार चक्का पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर चलानी कारवाई भी की जा रही है. Kawardha News

कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 की मौत

प्रयागराज से वापसी के दौरान गाड़ी खाई में पलटी :शनिवार को भी कवर्धा जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौटने के दौरान दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष थे. पुलिस ने बताया "रात 1 बजे पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई थी." Tragic road accident in Chhattisgarh

Bijapur News रायपुर से बीजापुर आ रही बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत

बीजापुर में बस का एक्सीडेंट: रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस रविवार को नेशनल हाईवे पर बांगापाल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई. बस रात में रायपुर से आ रही थी. सुबह 6 बजे बीजापुर पहुंचना था लेकिन उससे पहले तड़के 4.30 बजे के करीब ये हादसा हो गया. Raipur bus accident in bijapur

केरल में 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत:इससे पहले शुक्रवार को केरल के इडुक्की में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन चालक तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को लेकर कुमिली-कंबम मार्ग से होकर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. Sabarimala pilgrims dies in Kerala

ABOUT THE AUTHOR

...view details