छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत - माना थाना क्षेत्र

Raipur latest news रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक युवक की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई. युवक लिफ्ट में सामान रखकर वापस जा रहा था.तभी वो बीच में फंस गया.

रायपुर में लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत
रायपुर में लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत

By

Published : Nov 10, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:35 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. हादसे में युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक लिफ्ट से सामान छोड़कर नीचे उतर रहा था. इसी बीच लिफ्ट में दबकर उसकी मौत हो गई है. हादसे के बाद वहां दहशत का माहौल है और लोग खौफ में लिफ्ट का इस्तेमाल करने से परहेज कर कर रहे हैं. Youth dies after being trapped in lift in Raipur

कहां का है मामला :यह मामला माना थाना क्षेत्र (Mana police station area) का है, जहां के डूमरतराई स्थित थोक बाजार में हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि डूमरतराई थोक बाजार के शॉप न. 52, जो की स्टील एंपोरियम के नाम से संचालित है. वहां के कर्मचारी प्रकाश यादव (32) भानपुरी निवासी की करीब 12 बजे हादसे में मौत हुई है. हादसे के वक्त लिफ्ट से समान छोड़कर नीचे आ रहा था. इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया.



पुलिस कर रही जांच : माना थाना प्रभारी वेदपति दरियो ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की जांच की जाएगी. उसके बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. Raipur latest news

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details