रायपुर : जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में एक चोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चोर एक शराब दुकान में चोरी करने घुसा था. इसी दौरान दुकान के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को फोन किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस दौरान शराब दुकान का स्टाफ भी वहां पहुंचा और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
दुकान के स्टाफ ने बताया कि पकड़ाने के डर से चोर छत से कूद गया था जिसके चलते उसे चोट लगी है वहीं पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि शराब दुकान के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की है. इस दौरान युवक की पत्नी भी थाने पहुंच गई और दुकान के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की.