रायपुर:राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने बूढ़ा तालाब से लाखे नगर चौक तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर यह रैली निकाली गई. हर विधानसभा में 50 किलोमीटर की दूरी तय करके पिछले 3 दिनों से इस यात्रा को एनएसयूआई के कार्यकर्ता कर रहे हैं. 16 जून से शुरू हुई इस रैली को पूरे 90 विधानसभा में सोमवार को पूरा कर लिया गया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस ने निकाली यात्रा:छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि "आज राहुल गांधी का जन्मदिन है और इस अवसर पर हम भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. पिछले 3 दिनों से हम हर विधानसभा में यह यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा निकाली थी, जिसमें उन्होंने लोगों को जोड़ने का संदेश दिया था. वही संदेश हम इस यात्रा से सबको देना चाह रहे हैं. महंगाई के खिलाफ आज हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी यात्रा निकाली है."