छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: यूथ कांग्रेस ने फिर निकाली भारत जोड़ो यात्रा, मोदी सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

Bharat Jodo Yatra रायपुर में युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा निकाली. युवा कांग्रेस ने यात्रा के जरिए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर नारा बुलंद किया. बूढ़ा तालाब से लाखे नगर चौक तक कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकाली.

Bharat Jodo Yatra in raipur
रायपुर में भारत जोड़ो यात्रा

By

Published : Jun 20, 2023, 5:26 PM IST

यूथ कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

रायपुर:राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने बूढ़ा तालाब से लाखे नगर चौक तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर यह रैली निकाली गई. हर विधानसभा में 50 किलोमीटर की दूरी तय करके पिछले 3 दिनों से इस यात्रा को एनएसयूआई के कार्यकर्ता कर रहे हैं. 16 जून से शुरू हुई इस रैली को पूरे 90 विधानसभा में सोमवार को पूरा कर लिया गया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

युवा कांग्रेस ने निकाली यात्रा:छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि "आज राहुल गांधी का जन्मदिन है और इस अवसर पर हम भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. पिछले 3 दिनों से हम हर विधानसभा में यह यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा निकाली थी, जिसमें उन्होंने लोगों को जोड़ने का संदेश दिया था. वही संदेश हम इस यात्रा से सबको देना चाह रहे हैं. महंगाई के खिलाफ आज हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी यात्रा निकाली है."

Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे से नहीं होगी कांग्रेस को कोई दिक्कत : सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 500 रुपये में सिलेंडर देने के वादे पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान
Raman Singh On Sand Mafia: रेत माफिया ने खोदी कब्र, पूर्व सीएम ने दी आंदोलन की चेतावनी

तीन दिन की थी यात्रा: रायपुरपश्चिम विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि"राहुल गांधी का जन्मदिन है और इस जन्मदिन पर यह रैली निकाली गई है. इससे पहले राहुल गांधी की पदयात्रा में लोग उनसे मिल रहे हैं. उनसे बात कर रहे हैं. उनसे अपना दुख बता रहे हैं. यह कोई चुनाव के लिए रणनीति नहीं है. सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी की लड़ाई को लड़ने का राहुल गांधी ने काम किया है. प्यार बांटने का काम किया है. इसीलिए युवा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के जन्मदिन पर 3 दिन की यह यात्रा निकाली गई, जिसका आज समापन किया जा रहा है. राहुल गांधी की पदयात्रा को लोग जान रहे हैं, समझ रहे हैं और तमाम यूथ कांग्रेस भी इसी रास्ते पर चल रही हैं"

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक पार्टियां अब इलेक्शन मोड में चली गई हैं. राजनीतिक बयानबाजियों का दौर अब शुरु हो गया है. उसके साथ साथ अब यात्राएं निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details