रायपुर: किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यालय का घेराव करने शहीद स्मारक भवन से निकले. यहां पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोका गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग के पास ही ताली और थाली बजाकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया.
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कर ने बताया कि मोदी सरकार किसानों को कभी नक्सली बता रही है तो कभी खालिस्तानी कहती है. भाजपा सांसद संतोष पांडे ने एक बैठक में यह बात कही थी कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान खालिस्तानी और नक्सली हैं. इसी बयान का युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
छत्तीसगढ़ के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका, हाईवे पर गाड़ा तंबू
मोदी सरकार किसानों पर लगा रही बेबुनियाद बयान