रायपुर: रायपुर में यूथ कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला (Youth Congress protests against inflation). यूथ कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन को मोदी की महंगाई झांकी का नाम दिया गया. इस झांकी में तमाम तरीके की वस्तुओं को प्रदर्शित करके उनके वर्तमान मूल्य और पिछले कुछ वर्षों में किस तरीके से मूल्य में वृद्धि हुई है. उसका जिक्र किया गया. यह विरोध प्रदर्शन कोतवाली चौक में समाप्त हुआ (Modi mehangai jhanki yatra in raipur).
यूथ कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, निकाली महंगाई झांकी यात्रा - यूथ कांग्रेस नेता आकाश शर्मा
Youth Congress protests against inflation.महंगाई पर सियासत जारी है. रायपुर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा. यूथ कांग्रेस ने महंगाई की झांकी यात्रा निकाली और मोदी सरकार पर हमला बोला.
वस्तुओं की कीमतों के आधार पर बनाया पोस्टर: महंगाई झांकी में विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वस्तुओं के मूल्य के पोस्टर पहनकर नारेबाजी की. इस झांकी यात्रा में आम लोग भी शामिल होते नजर आए. मोदी की महंगाई झांकी में तमाम वस्तुओं की प्रदर्शनी की गई जैसे कि पेट्रोल डीजल के पंप बनाए गए. घर में खाने वाला तेल, नमक, गैस सिलेंडर, स्टेशनरी, चावल, आटा सभी प्रकार की चीजों को इस प्रदर्शनी में झांकी के रूप में निकाला गया.
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
यूथ कांग्रेस ने बोला हमला: यूथ कांग्रेस नेता आकाश शर्मा ने कहा कि "आज देश में महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है. मध्यम वर्गीय एवं गरीब आज महंगाई की मार से जूझ रहा है इस महंगाई से सभी लोग परेशान हैं. आज हमने लोगों को जागरूक करने के लिए एक सांकेतिक रूप से झांकी का आयोजन किया जिसमें हमने तमाम प्रकार की चीजों को प्रदर्शित किया जो लगातार महंगी होती जा रही है. इसको लेकर आज हमने पूरे रायपुर शहर में इस झांकी की प्रदर्शनी की और पैदल चलकर नरेंद्र मोदी महंगाई कम करो के नारे लगाए.