छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Stabbing in Raipur रायपुर में यूथ कांग्रेस के नेताओं पर चाकूबाजी - stabbing incident in Raipur

stabbing incident in Raipur रायपुर में लॉ एंड ऑर्डर का किसी को डर नहीं रह गया है. चाकूबाजी और हत्या आम हो गई है. बदमाश चाकू साथ में लेकर निकलने लगे हैं. रविवार को इसी तरह की घटना हुई. दो पक्षों के बीच विवाद होता देख यूथ कांग्रेस के दो नेता उसे रोकने पहुंचे. तभी भीड़ में मौजूद एक युवक ने दोनों नेताओं पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. Raipur news

Youth Congress leaders stabbed in Raipur
रायपुर में यूथ कांग्रेस के नेताओं पर चाकूबाजी

By

Published : Apr 3, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 12:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में हर रोज मारपीट, लूट या चाकूबाजी का मामला सामने आ रहा है. बदमाशों ने इस बार यूथ कांग्रेस के नेताओं को अपना निशाना बनाया और उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवा कांग्रेस के दो नेता घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार है. पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है.

विवाद रोकने गए थे नेता जी, पड़ गया चाकू:मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. रविवार देर रात तहसील कार्यालय के पास दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बात की खबर जब यूथ कांग्रेस के नेताओं को हुई तो यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव आस मोहम्मद और जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे और विवाद रुकवाने लगे. इसी दौरान सोनू सेन नाम के युवक ने आस मोहम्मद और आशुतोष मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. चाकूबाजी के बाद यूथ कांग्रेस के दोनों घायल नेताओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Durg: दुर्ग में गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाले सिरफिरे आशिक का कबूलनामा, जानिए प्रेमी ने एसपी से क्या कहा ?

कांग्रेसियों ने घेरा थाना:यूथ कांग्रेस के नेताओं पर चाकूबाजी की खबर आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में कांग्रेसी थाना पहुंच गए. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज शर्मा देर रात कार्यकर्ताओं को साथ लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि घटना देर रात की है. शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details