रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस (Chhattisgarh Youth Congress) का संगठन चुनाव पहली बार ऑनलाइन होने जा रहा है. 5 पदों के लिए होने जा रहे इस चुनाव में किस्मत आजमाने को अभी से कांग्रेस के युवा नेताओं में हलचल तेज हो गई है. यूथ कांग्रेस में इस बार ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होगा. इससे पहले ऑनलाइन चुनाव का प्रयोग महाराष्ट्र और राजस्थान में भी किया जा चुका है. यूथ कांग्रेस के चुनाव 5 पदों के लिए होंगे. चुनाव की हलचल तेज होते ही युवा कांग्रेसियों में उत्साह है. अभी से दावेदार युवा कार्यकर्ताओं को अपनी ओर साधने में जुट गए हैं.
छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस का चुनाव
इस उम्र के युवा ले सकते हैं भाग:जानकारी के मुताबिक यूथ कांग्रेस के चुनाव में जो सबसे ज्यादा मेंबरशिप युवाओं को दिया जाएगा. संभवत उसी के सिर पर ताज होगा. मेंबरशिप के साथ ही सदस्य को 5 पदों के लिए वोट भी डालने होंगे. बताया जा रहा है कि इसमें धांधली की आशंका को देखते हुए वोटिंग के दौरान ऐप में कैमरा ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगा. जिससे गलत तरीके से होने वाली वोटिंग को रोका जा सके. यूथ कांग्रेस के इस चुनाव में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा ही हिस्सा ले सकेंगे. यूथ कांग्रेस की सदस्यता लेते समय उम्र प्रमाण पत्र का दस्तावेज देना अनिवार्य होगा.
6 साल बाद होगा चुनाव, कार्यकर्ताओं ने उत्साह:इस विषय में कांग्रेस के पदाधिकारी महितोष साहू ने बताया कि, 6 साल बाद चुनाव हो रहा है. इससे युवाओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस बार का चुनाव ऑनलाइन पद्धति से होने जा रहा है. अभी इस पर गाइडलाइन आने वाली है. इसके बाद सदस्यता अभियान तेज कर दिया जाएगा. हमें दिशा-निर्देश का इंतजार है.
मंत्री उमेश पटेल थे अध्यक्ष: पदाधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि, वतर्मान मंत्री उमेश पटेल पहले चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने थे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. उसके बाद उमेश पटेल ने यूथ कांग्रेस के पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्हें मंत्री बनाया गया. उमेश पटेल के मंत्री बनाए जाने के बाद कोको पाढ़ी को मनोनय के माध्यम से अध्यक्ष बनाया गया. चूंकि यूथ कांग्रेस का चुनाव हर तीन साल में होता है, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना की वजह से इलेक्शन नहीं हो पाया. अब इलेक्शन होने वाला है. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को आएंगे छत्तीसगढ़, चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का भी होंगे साथ
चुनाव समिति के दिशा-निर्देश का इंतजार:यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि, यूथ कांग्रेस एक ऐसा संगठन है, जो जनता या युवाओं की मांगों को सरकार तक पहुंचाता है. यूथ कांग्रेस उनकी मांगों को लेकर लड़ाई भी लड़ता है. चाहे हम सत्ता में रहे या न रहे. क्योंकि यह संगठन युवाओं की मांगों को पूरा कराने में विश्वास रखता है. 2010 में यह डेमोक्रेटिक संगठन हो चुका है. हम चुनाव के माध्यम से पदाधिकारी चुनकर आते हैं. 2016 में चुनाव हुए थे. उस समय उमेश पटेल जी अध्यक्ष चुने गए थे. हम सभी उस कार्यकारिणी में चुनकर आए थे. 6 साल बाद फिर चुनाव की घोषणा हुई है. माना जा रहा है कि अगले माह या इसी माह के अंत तक चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इस चुनाव में ऑनलाइन मेम्बरशिप होगी. चुनाव भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. नामांकन की प्रक्रिया पहले होगी. उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया होगी. चूंकि चुनाव समिति के द्वारा निर्णय लिया जाएगा. हम लोग इंतजार कर है हैं कि कब चुनाव का बिगुल बजे.
विधायक समेत कई दिग्गज मैदान में:बता दें कि 6 साल बाद प्रदेश में यूथ कांग्रेस का चुनाव हो रहा है. ऐसे में पदाधिकारियों में खुशी की लहर है. सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में युवा विधायकों समेत नेताओं के बेटे और कई दिग्गजों के मैदान में उतरने की संभावना है. इसके लिए अभी से युवा कांग्रेस के दिग्गज देर रात तक रणनीति बनाने में जुट गए हैं. साथ ही युवाओं के बीच मेल-मिलाप बढ़ा दिए गए हैं. तो वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जोड़ने में लगे हुए हैं.