छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने निखिल द्विवेदी को बनाया प्रदेश मीडिया विभाग का अध्यक्ष - निखिल द्विवेदी छत्तीसगढ़

निखिल द्विवेदी को प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है. निखिल हमेशा से छात्रों और युवाओं के मुद्दे को उठाते रहे हैं. राजनांदगांव में रहकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ लड़ते रहे. भाजपा के शासनकाल में निखिल द्विवेदी के ऊपर 120 से ज्यादा FIR अलग-अलग थानों में दर्ज है.

Youth Congress chhattisgarh
निखिल द्विवेदी

By

Published : Mar 15, 2021, 1:26 AM IST

रायपुर: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु और राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया डिपार्टमेंट राहुल राव के निर्देश पर राजनांदगांव के निखिल द्विवेदी को प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

राजनंदगांव के निखिल ने NSUI से अपने राजनीतिक शुरुआत की थी. NSUI में राजनांदगांव जिला अध्यक्ष से शुरुआत की और राष्ट्रीय महासचिव तक का सफर तय किया.

युवा कांग्रेस का पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन

निखिल हमेशा से छात्रों और युवाओं के मुद्दे को उठाते रहे हैं. राजनांदगांव में रहकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ लड़ते रहे. भाजपा के शासनकाल में निखिल द्विवेदी के ऊपर 120 से ज्यादा FIR अलग-अलग थानों में दर्ज है.

विधायक देवेंद्र यादव ने दी बधाई

जिनके संघर्ष को देखते हुए युवा कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए उनकी नियुक्ति की है. उनकी नियुक्ति पर भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस कार्यकारी अधयक्ष महेंद्र गंगौत्री और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details