रायपुर:आरंग इलाके के ग्राम मोखला का एक युवक पिछले 4 दिनों से लापता था. गुरुवार को उसकी लाश एक इमली के पेड़ पर लटकी मिली है. गुरुवार को ही युवक के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया था. लेकिन दोपहर तक उसके लाश मिलने की खबर परिजनों को मिली.
आरंग थाना उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि ग्राम मोखला निवासी नरोत्तम बांधे शासकीय कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था. वह नया रायपुर में अविनाश बिल्डकॉन में सिक्युरिटी गॉड का काम भी करता था. नरोत्तम बांधे 10 जनवरी को अपने घर से निकला था. लेकिन 4 दिनों से घर नहीं लौटा था. परिजनों ने अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से उसकी जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था.