रायपुर:राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव में एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मॉर्निंग वॉक के लिए गया था. इसी दौरान वो तालाब में कूद गया. तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
खुदकुशी के बाद लोगों की भीड़ तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान सुरेश कुमार नथानी के रूप में हुई है. सुरेश कुमार नथानी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए तेलीबांधा के मरीन ड्राइव में गया था. जिसके बाद उसने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे दूसरे लोगों ने तेलीबांधा पुलिस में सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मरीन ड्राइव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली फिलहाल खुदकुशी का कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धमतरी के कुरूद में एक युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीते दिनों खुदकुशी की घटनाएं
- 26 मई को धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र नवीन जोरातराई में एक 25 साल की युवती ने सुसाइड कर लिया था. युवती ने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
- 5 मई को भिलाई के सुपेला में प्रेमिका के शादी से मना करने पर प्रेमी ने आत्मघाती कदम उठा लिया था. उसने सैनिटाइजर पी लिया, फिर हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली.
- 5 मई को बेमेतरा में कोरोना ने एक प्रेमी जोड़े को हमेशा के लिए दुनिया से दूर कर दिया था. प्रेमी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सदमे में आकर प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमी की भी मौत हो गई थी.
- 28 अप्रैल को रायपुर एम्स में भर्ती एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है. मरीज को कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आत्महत्या के बाद उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन एम्स के स्टॉफ ने उसे तत्परता से बचा लिया.