रायपुर: राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में नशे का आदी एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर करीब 5 घंटे तक लोगों को परेशान करता रहा. जिसके बाद उरला पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने उसे नीचे उतारा. युवक का नाम मान सिंह है. जिसकी उम्र 19 साल है.
पब्जी गेम का आदी था युवक
युवक के परिजनों ने बताया कि युवक पब्जी गेम का आदी हो चुका था. जब से पब्जी भारत में बंद हुआ तभी से वह नशे की गिरफ्त में आ गया. नशे के लिए अपनी मां से लगातार पैसा की मांगा करता था. शुक्रवार शाम जब युवक मान सिंह ने दोबारा अपनी मां से नशे के लिए पैसा मांगे, तो मां ने पैसा देने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक करीब 5 घंटे तक मोबाइल टावर से कूद जाने की धमकी देता रहा. जिसके बाद उरला थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने उसे नीचे उतारा.