छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में पुलिस ने किया भर्ती - वीआईपी रोड रायपुर

रायपुर के वीआईपी रोड के पास तीन आरोपियों ने एक शख्स पर चाकू से हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

youth attacked with knife
युवक पर चाकू से हमला

By

Published : Sep 9, 2020, 11:55 PM IST

रायपुर: राजधानी के वीआईपी रोड स्थित ऊर्जा पार्क के पास तीन आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेलीबांधा थाना पुलिस चाकू मारने वाले तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों

घायल का इलाज जारी

संतोषी नगर निवासी शेख अकबर को माधोपारा और तेलीबांधा निवासी आरोपी समेत कुल 3 लोगों ने शेख अकबर पर चाकू से हमला कर दिया और घटना के बाद वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने की बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.

SP और DSP के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, परिचितों से मांगे रुपये

अपराधियों के हौसले बुलंद

पिछले कुछ दिनों से जब से अनलॉक की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू हुई है, तब से रायपुर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस भी इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details