रायपुर: देश के लोगों को कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके. लॉकडाउन में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने घर से दूर मजदूरी, व्यवसाय, नौकरी या पढ़ाई करने के लिए गए थे और अब दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे लोगों को अब घर लौटने की चिंता सताने लगी है. इसी बीच बिहार का एक युवक जो लॉकडाउन में दुर्ग के रिसाली में फंस गया है, उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है.
ट्विटर अकाउंट में युवक का नाम लक्की बताया जा रहा है. इसने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट कर कहा है कि 'सर हम लोगों को घर जाना है, क्या करें...? कुछ तो रिप्लाई कीजिए सर'.. इस पर भूपेश बघेल ने उसकी हौसला अफजाई करते हुए जवाब दिया कि' बेटा अभी घर मत जाओ. जहां हो वहीं रहो, पढ़ाई करो. इस समय सुरक्षित रहना और दूसरों को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है, कोई दिक्कत हो तो सूचित करना'.