रायपुर :रामनवमी के छह दिवस बाद भगवान हनुमान का अवतरण हुआ है. यानी हनुमान के स्वामी का जन्मदिवस पहले आता है. उसके बाद में अतुलित बलधामा हनुमान का अवतरण दिवस मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, पृथ्वी पर केसरीनंदन को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. कलियुग में जहां कहीं, रामस्तुति या रामगंगा का पाठ होता है.वहां हनुमान स्वयं उपस्थित होते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर ग्रह और नक्षत्र भी बदलेंगे. जो राशियों पर कई तरह के प्रभाव डालेंगे. आइए जानते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि : इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह के माने जाते हैं. मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती अच्छी तरह फल देती है. मेष राशि से जुड़े जातक हनुमान जी के भंडारे में हिस्सा लें. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान जी की आरती का श्रद्धा से पाठ करें. लाभ मिलेगा और बिगड़े काम बनेगें.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों को कार्य करने का उत्साह हनुमान जी से मिलता रहेगा. नियमित रूप से हनुमान का दर्शन करें. दक्षिणमुखी मंदिर में बैठकर घी का दिया जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करने पर लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि : गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करें. भूखे को खाना खिलाएं. नजदीकी लोगों पर अधिक भरोसा ना करें.
कर्क राशि :यात्रा संबंधी थकान हो सकती है. हनुमान चालीसा का पाठ करें. एकाग्र होकर शांत चित होकर श्री हनुमान जी का ध्यान करें. इससे लाभ मिलेगा. हनुमान मंदिर में ध्वज लगाएं.
सिंह राशि :हनुमान जी को चोला चढ़ाना लाभदायक होगा. शुद्ध घी के दीपक जलाकर हनुमान जयंती मनाएं. हनुमान सहस्त्रनाम पढ़ने से लाभ मिलेगा. कष्टों का निवारण होगा.
कन्या राशि :प्रत्येक कार्य समय पर करने का प्रयास करें.हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का योग्यजनों को वितरण करें. दान दक्षिणा से लाभ मिलेगा.