छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खाना पकाने की बात पर हुआ विवाद, युवक ने रॉड से मारकर की अपने दोस्त ही की हत्या - दोस्त की हत्या

राजधानी रायपुर में खाना बनाने को लेकर दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ा की एक युवक ने रॉड मारकर अपने साथी की हत्या कर दी.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 5:40 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चोरी, चाकूबाजी जैसे अपराध तो आए दिन देखने को मिल रहे हैं, वहीं हत्या की वारदात भी लगातार बढ़ते जा रही है. ऐसे ही एक मामला राजधानी रायपुर के बिरगांव उरला थाना क्षेत्र इलाके में आया है. यहां देर रात बजरंग पावर कंपनी के सर्वेंट क्वार्टर में एक ही कमरे में रहने वाले बाला कुर्रे नाम के युवक ने अपने ही साथी रंजीत महिलांगे की हत्या कर दी. इस मामले का पता चलते ही उरला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बाला कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया गया.

खाना बनाने को लेकर विवाद

पुलिस ने बताया कि जिस रूम में हत्या हुई है, उस रूम में 3 लोग रहते थे. तीनों मुंगेली जिला के रहने वाले हैं. रात को खाना बनाने की बात को लेकर रंजीत महिलांगे नाम के युवक का अपने साथी बाला कुर्रे से विवाद हुआ. इसी बात को लेकर बाला कुर्रे ने रॉड से मारकर अपने साथी की हत्या कर दी.

कोरबा में फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव

हत्या करने के बाद वह घर से बाहर निकल गया. जब तीसरा साथी घर में आया तो देखा कि उसका साथी खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. उरला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details