रायपुर: राजधानी के गुढ़ियारी में सेल्फी की वजह से मौत (death by selfie) का मामला सामने आया है. एक युवक एनीकट पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया. जिसकी वजह से वह तेज बहाव पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक शौक और एडवेंचर के तौर पर सेल्फी लेने गया था. इस दौरान उसका सुंतलन बिगड़ा गया. जिससे वह एनीकट की दीवार से सीधे पानी में जा गिरा.
युवक की लाश बरामद
युवक का नाम हेमंत निषाद बताया जा रहा है. वह दोपहर में खारून नदी (Kharoon River) के पास घूमने गया था. इस दौरान उसे हैरतअंगेज करतब और सेल्फी लेने की सूझी और फिर यह हादसा हो गया. आस पास के लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद गोताखोरों की टीम की मदद से पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद युवक की लाश को पुलिस परिजनों को सौंप देगी.
सेल्फी के चक्कर में गई जान, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत