रायपुरःलखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) के यूपी दौरे की परमिशन नहीं देने के रवैये पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कानून-व्यवस्था नहीं चला पा रही. ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन (Presidents Rule) लगा देना चाहिए.
उत्तर प्रदेश सरकार के इस रवैये पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लखनऊ हवाई अड्डे में आने से रोकने का निर्णय ये दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कायर और डरपोक चरित्र की है. सथ ही उन्होंने कहा कि क्या उत्तर प्रदेश में सारे लोकतांत्रिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया है?क्या धारा 144 लखनऊ एयरपोर्ट में लगाई गई है. लखीमपुर में धारा 144 लगाई गई है. एक कांग्रेस पार्टी के सीनियर ऑब्जर्वर, एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को लखनऊ जाने से कैसे रोके जा सकते है?