रायपुर:छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव में जय व्यापार पैनल विजयी हुआ है. इस बार का चुनाव बेहद रोचक रहा. सालों पुराने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने जीते हुए सभी लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा चुनाव परिणाम आ गए हैं और व्यापारी एकता पैनल की हार हुई है. जीते हुए सभी प्रत्याशियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं.
'खिलाड़ी की स्पिरिट से चुनाव लड़ा'
योगेश अग्रवाल ने कहा कि 'हम सभी व्यापारी हैं. चुनाव आना जाना है. हम सभी मिलकर काम करेंगे. व्यापारियों की रक्षा करेंगे और व्यापारियों का सम्मान बढ़ाएंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के व्यापार को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने खिलाड़ी की स्पिरिट से चुनाव लड़ा है. अध्यक्ष अमर परवानी जितना सहयोग चाहेंगे, हमारी ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हित में काम करेंगे.' योगेश ने कहा कि 'सभी ने मिलजुल कर चुनाव लड़ा है, सभी व्यापारी हित में काम करें और अच्छा काम करें. यही हमारी कामना है.'
रायपुर में पलटी बाजी
रायपुर में हुए मतदान में चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में बरसों पुराने व्यापारी एकता पैनल का वर्चस्व टूट गया. सुबह से ही आ रहे रुझानों में बराबरी देखी जा रही थी. रायपुर के बाहर जिलों में व्यापारी एकता पैनल को बढ़त मिली लेकिन जब रायपुर जिले की मतपेटियां खुलीं तो बाजी पलटी मिली. रायपुर के सभी उपाध्यक्ष, मंत्री और सभी पदों पर जय व्यापार पैनल को जीत मिली.