रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने राजधानी रायपुर के कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए योग प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. शहरी महिलाओं में बढ़ती बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने यह कार्ययोजना बनाई है.
योग से निरोग होंगी महिलाएं
कार्ययोजना के तहत महिलाओं को योग के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी. इसके लिए महिला ट्रेनर की भी व्यवस्था की जा रही है. योग आयोग ने बताया कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ योग आयोग ने कहा कि रायपुर की महिलाओं स्वस्थ रहने के तरीकों के साथ ऐसे योग की जानकारी दी जाएगी, जिससे महिलाएं बीमारियों से दूर रहेंगी.