छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वर्किंग वूमन हैं और फिट रहना चाहती हैं, तो ये है गुड न्यूज - महिला बाल विकास विभाग,

राजधानी रायपुर के कामकाजी महिलाओं के लिए योग आयोग ने योग प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. आयोग का मानना है कि योग से महिलाओं में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी और महिलाएं स्वस्थ होंगी.

योग प्रशिक्षण

By

Published : Jul 20, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 6:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ योग आयोग ने राजधानी रायपुर के कामकाजी महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए योग प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. शहरी महिलाओं में बढ़ती बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने यह कार्ययोजना बनाई है.

योग प्रशिक्षण

योग से निरोग होंगी महिलाएं
कार्ययोजना के तहत महिलाओं को योग के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी. इसके लिए महिला ट्रेनर की भी व्यवस्था की जा रही है. योग आयोग ने बताया कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ योग आयोग ने कहा कि रायपुर की महिलाओं स्वस्थ रहने के तरीकों के साथ ऐसे योग की जानकारी दी जाएगी, जिससे महिलाएं बीमारियों से दूर रहेंगी.

पढ़े:29 जुलाई को शपथ लेंगी अनुसुइया उइके, 4 बजे होगा समारोह

योग से मिलेगा सबको लाभ
योगा ट्रेनर मंजू झा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया है. महिलाएं कामकाजी हो या घर-गृहस्थी संभालने वाली, सभी को इसका भरपूर लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jul 20, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details