छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: CM बघेल के जन्मदिन के मौके पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें उन्होंने योगाभ्यास, रक्तदान और हवन-पूजन सहित अन्य कई कार्यक्रम शामिल हैं.

yoga program in raipur on the occassion
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर योगाभ्यास का आयोजन

By

Published : Aug 23, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 1:23 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण ढंग से मनाए जाने का ऐलान किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जन्मदिन के मौके पर कोई भी उन्हें बधाई देने उनके निवास कार्यालय न पहुंचे. जिस किसी को भी बधाई देनी है वह वीडियों कॉलिंग या सोशल मीडिया के माध्यम से ही बधाई दे सकते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर योगाभ्यास का आयोजन

मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद भी राजधानी रायपुर सहित कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें उन्होंने योगाभ्यास, रक्तदान और हवन पूजन सहित अन्य कई कार्यक्रम शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर योगाभ्यास का आयोजन

राजाधानी में योगाभ्यास का आयोजन

योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वहां उपस्थित लोगों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान विकास उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया क्योंकि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और योगाभ्यास से लोगों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

सीएम मना रहे जन्मदिन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस अवसर पर सीएम के समर्थकों ने चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी से अपील की है कि वे उनके निवास स्थान न पहुंचे ऑनलाइन ही शुभकामनाएं दें.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने समर्थकों से चर्चा करेंगे. सीएम अलग-अलग तय समय के अनुसार क्षेत्रों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ेंगे. सीएम के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस के नेता अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. वृद्धआश्रम, बाल आश्रम जैसे तमाम जगहों पर कांग्रेस के कार्यकता भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाएंगे. बता दें कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हैं.

सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की रूपरेखा

  • 12 pm से 12.15 pm बस्तर संभाग
  • 12.15 pm से 12.30 pm सरगुजा संभाग
  • 12.30 pm से 12.45 pm बिलासपुर संभाग
  • 12.45 pm से 1 pm दुर्ग संभाग
  • 1 pm से 1.15 pm रायपुर संभाग
Last Updated : Aug 23, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details