रायपुर:मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा 24 से 48 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के सरगुजा. कोरबा, बिलासपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांगांव, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर और उससे लगे हुए जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारीश होने की संभावना है.
24 और 48 घंटे के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के जशपुर, दंतेवाड़ा तथा उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर भारी से अति वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग न 48 घंटे का यलो अलर्ट जारी किया है.आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव और उससे लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के जशपुर, कोरबा जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र तटीय ओडिशा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिससे प्रदेश में बारिश के आसार हैं.