Heavy Rains In Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट - बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलजमाव
Heavy Rains In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. 18 और 19 अगस्त को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश से किसानों की फसल पर असर पड़ सकता है. कई क्षेत्रों में जलजमाव की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश
By
Published : Aug 17, 2023, 6:44 PM IST
रायपुर:पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने गुरुवार को 18-19 अगस्त के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 18 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अन्य जिलों के लिए 18 अगस्त की सुबह 8:30 से 19 अगस्त की सुबह 8:30 तक के लिए आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 18 अगस्त सुबह 8:30 तक धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इन जिलों में 18 अगस्त सुबह 8:30 से 19 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनादगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी और रायपुर जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 18 अगस्त की सुबह 8:30 से 19 अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश से कई क्षेत्रों में जलजमाव:बता दें कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है. सड़कों पर फिसलन का बढ़ सकता है. सड़कों पर जलजमाव के कारण प्रमुख शहरों में यातायात बाधित होने की संभावना है. भारी वर्षा के कारण फसलों को क्षति पहुंच सकती है.
प्रदेश के शहरों का तापमान:बुधवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की गई है. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज की गई है. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज की गई है. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज की गई है. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज की गई है. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की गई है.