छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश से उमस से मिली राहत, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट - 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट

राजधानी रायपुर में करीब 5 दिनों के बाद मंगलवार को तेज बारिश देखने को मिली, इससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बरसात भी हो रही है. प्रदेश के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

rain in raipur
रायपुर में तेज बारिश

By

Published : Jul 14, 2021, 12:34 PM IST

रायपुर: मंगलवार की शाम राजधानी सहित दूसरे जिलों में कुछ घंटे तक झमाझम बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. आज सुबह भी राजधानी में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 6 जिलों के लिए 24 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया था, जिसमें भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई थी. राजधानी में 5 दिन पहले तेज बारिश हुई थी.

छत्तीसगढ़ में मानसून
बारिश की संभावनामौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राजधानी में रिमझिम बारिश जरूर हो रही है, लेकिन उमस बरकरार है.
रायपुर में तेज बारिश

13 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 359.8 मिमी गिरी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय ओडिशा और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका कच्छ, उत्तर मध्य बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा होते हुए 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. पूर्व-पश्चिम विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.

मौसम विभाग का कार्यालय
13 जुलाई तक 359.8 मिमी औसत बारिशराज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 13 जुलाई तक 359.8 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 689.4 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 257.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में भी बादल छाए हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में मानसून

रायपुर में छाए रहेंगे बादल

राजधानी में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. हल्की बूंदाबांदी होने के बाद काले बादल फिर से वापस चले जाते हैं, जिसके कारण उमस भरी गर्मी महसूस फिर से होने लगती है.

छत्तीसगढ़ में मानसून

दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

1 जून से 12 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 689.4 मिमी
सरगुजा 284.9 मिमी
सूरजपुर 393.1 मिमी
बलरामपुर 321.2 मिमी
जशपुर 373.6 मिमी
कोरिया 312 मिमी
रायपुर 334.1 मिमी
बलौदाबाजार 444.8 मिमी
गरियाबंद 378.7 मिमी
महासमुंद 322.6 मिमी
धमतरी 339.1 मिमी
बिलासपुर 353.7 मिमी
मुंगेली 257.9 मिमी
रायगढ़ 299.9 मिमी
जांजगीर चांपा 372.6 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 352.7 मिमी
दुर्ग 377.9 मिमी
कबीरधाम 298 मिमी
राजनांदगांव 266 मिमी
बालोद 299.2 मिमी
बेमेतरा 468 मिमी
बस्तर 290 मिमी
कोंडागांव 318.8 मिमी
कांकेर 304.2 मिमी
नारायणपुर 413.4 मिमी
कोरबा 536.6 मिमी
बीजापुर 393.4 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details