रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान है. मानूसन आने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में लगभग हर दिन लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बस्तर संभाग के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव में मध्यम से भारी बारिश (mod to heavy rain) की चेतावनी जारी की है. समुद्र की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण प्रदेशभर में बारिश हो रही है.
शनिवार को कुछ घंटों में हुई 20 मिमी बारिश
शनिवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कई जिलों में जमकर बारिश हुई. प्रदेश के कई हिस्सों में कुछ ही घंटों में करीब 20 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) के मुताबिक जून के शुरुआती 26 दिनों में प्रदेश में 219.2 मिमी बारिश हो चुकी है. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार से लेकर अगले चार दिन प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है.
बस्तर में भारी बारिश की संभावना के बीच आपदा से निपटने कितनी तैयार है SDRF की टीम ?
बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिल रही राहत
बारिश के कारणछत्तीसगढ़ के तापमान (weather of Chhattisgarh) में गिरावट देखी गई है. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.