रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में पिछले 3 से 4 दिनों से अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बरसात हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
प्रदेश के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कवर्धा, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के एक दो स्थानों पर गरज-चमक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संबावना जताई है. इन सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत
केरल में 1 जून को मानसून के दस्तक देते ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, बेमेतरा, राजनांदगांव सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. लोगों को बारिश वजह से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है.
8 से 10 जून को छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक उच्च दवाब बनने के कारण अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी है. छत्तीसगढ़ में मानसून 8 से 10 जून को दस्तक दे सकता है. मानसून सबसे से पहले बस्तर में प्रवेश करेगा. मौसम विभाग का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून सक्रिय हो जाएगा. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में इस अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.