छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दिखाया दम-खम - रायपुर

रायपुर में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देशभर के नामी पहलवानों ले भाग लिया.

रायपुर में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Aug 18, 2019, 8:31 AM IST

रायपुर :राजधानी के सुभाष स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागी पंहुचे और दमदार प्रदर्शन किया.

सुभाष स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, महापौर प्रमोद दुबे और पूर्व महापौर किरणमयी नायक भी मौजूद रहीं

महिला पहलवानों ने दिखाया दम-खम

कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी शामिल हुईं, जिनमें दिल्ली की रामलीला पूनम, कुरुक्षेत्र से रेनू, बरेली से प्रीति और चंडीगढ़ से नींद जैसे कुश्ती के क्षेत्र के बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की.
पुरूष वर्ग के पहलवान दिल्ली, जालौन, बनारस, गोरखपुर, सतना, झांसी से पंहुचे और प्रतियोगिता में अपने खेल का लोहा मनवाया.

पढ़ें :'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीजन के पहले एपिसोड में दिखेंगी रायपुर की चित्रलेखा

21 मैच खेले गए

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग को मिलाकर 21 मैच खेले गए. छत्तीसगढ़ की महिला पहलवानों ने भी अपने खेल का जोरदार प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ की महिला पहलवान दूसरी महिला पहलवानों पर भारी पड़ीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details