छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा करना हुआ महंगा, गेंदे का फूल 150 रुपए किलो - छत्तीसगढ़

इस बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में दीपावली (Dipawali) के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (Worship of lakshmi) करना लोगों के लिए काफी मंहगा हो गया है. दरअसल, इस बार यहां गेदें के फूल (Marigold) ने मंहगाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार दिवाली (Diwali) के दिन फूल बाजार (flower market) में गेंदा का फूल 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिससे ग्राहकों (customers) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Lakshmi Puja on the day of Deepawali becomes expensive
दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा करना हुआ महंगा

By

Published : Nov 4, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 2:44 PM IST

रायपुरः दीपों (Deep) का पर्व दीपावली (Dipawali) त्यौहारों (Fastival) में प्रमुख माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी-गणेश (Laxmi Ganesh) की पूजा (Puja) के साथ पूरे घर को रौशन किया जाता है. वहीं, इस दिन गेंदे के फूल (Marigold) का काफी डिमांड होता है. दरअसल, गेंदा का फूल खास तौर पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को चढ़ाया जाता है. साथ ही इस फूल से इस दिन घर की सजावट भी की जाती है. कहा जाता है कि गेंदे का फूल विष्णु भगवान (God Vishnu) को बहुत प्रिय है. इसलिए यह फूल भी पूजा में शामिल होता है. वहीं गेंदे के फूल के बारे में कहा जाता है कि यह मनुष्य के अहंकार को कम करता है. साथ ही फूल का केसरिया रंग त्याग और मोह माया से दूरी को दर्शाता है.

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा

त्योहारी सीजन में घटी फूल की मांग, ग्राहकों की कमी से मुरझाये व्यापारियों के चेहरे

गेंदे के फूल की कीमत 150 रुपए किलो

वहीं, इस बार पूजा पर मंहगाई भारी पड़ती नजर आ रही है. दरअसल, जो गेंदा फूल आम तौर पर 80 से 90 रुपए प्रति किलो बाजार में बिकता था, वो इस बार 150 रुपए प्रति किलो हो गया है. इस बारे में व्यापारियों का कहना है कि गेंदे का फूल कोलकाता (Kolkata Flower market) से मंगाया जाता है. वहीं इसके महंगा होने का सिर्फ कारण यह है कि आज दीपावली है. इस वजह से गेंदे की लड़ी जो आम दिनों पर 50 से ₹60 में आसानी से मिल रही थी. आज वह 80 से ₹100 में मिल रही है. साथ ही गेंदे के फूल जो खुले में 80 से ₹100 किलो मिल रहे थे. आज 150 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. जिस पर कुछ ग्राहकों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, मंदे बाजार को देखते हुए कुछ व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल सभी कारोबार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था. इसीलिए इस बार फूलों में थोड़ी महंगाई ठीक है.

दीपावली के कारण महंगे हुए फूल

वहीं, इस विषय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान फूल दुकानदार राकेश साहू ने बताया कि दीपावली को लेकर फूलों के दाम बढ़े हैं. गेंदे के फूल की लड़ी जो आम दिनों पर 50 से ₹60 में मिल जाती थी. आज वह 80 से ₹100 में बिक रही है. वहीं खुले में गेंदा फूल जो ₹80 रुपए किलो में मिल जाते थे. आज वह 150 रुपए किलो बिक रहे हैं. इसका सिर्फ इतना ही कारण है कि आज दीपावली है इस वजह से फूलों के दाम थोड़े महंगे हुए हैं. दरअसल, इन फूलों को खासतौर पर कोलकाता से मंगाया गया है. आज दीपावली है इस वजह से बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है. आज सुबह से ही ग्राहक बाजारों में नजर आ रहे हैं. आज फूलों का कारोबार भी काफी अच्छा है.

गेंदे के फूल की रेट बढ़ने से ग्राहक हुए परेशान

इधर, ईटीवी से एक ग्राहक ने बताया कि लगातार महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है. हर चीज में महंगाई देखने को मिल रही है. दीपावली के दिन लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है और लक्ष्मी माता को सबसे प्रिय है गेंदे का फूल. लेकिन बाजार में आज गेंदा का फूल 150 रुपए किलो मिल रहा है. वही बाकी फूल भी काफी महंगे हुए हैं. लेकिन त्यौहार मनाना है तो खरीदारी तो करनी ही होगी.

पिछले साल कोरोना ने किया था बाजार खराब

वहीं, ग्राहक गौरव चोपड़ा ने बताया कि पिछले साल सभी कारोबार को कोविड के वजह से काफी नुकसान सहना पड़ा था. इस वजह से फूलों में इस बार जो महंगाई है वह ठीक है. आखिर पिछले साल इनका भी कारोबार खराब हुआ था और उसे ठीक करने के लिए दीपावली से अच्छा मौका उन्हें नहीं मिल सकता. आज ही के दिन अधिक मात्रा में लोग फूल खरीदने आते हैं इसलिए दुकानदार भी ना चाहते हुए रेट बढ़ाकर बेच रहे हैं, ताकि वह अपनी दीपावली अच्छे से बना पाए.

Last Updated : Nov 4, 2021, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details