रायपुरः दीपों (Deep) का पर्व दीपावली (Dipawali) त्यौहारों (Fastival) में प्रमुख माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी-गणेश (Laxmi Ganesh) की पूजा (Puja) के साथ पूरे घर को रौशन किया जाता है. वहीं, इस दिन गेंदे के फूल (Marigold) का काफी डिमांड होता है. दरअसल, गेंदा का फूल खास तौर पर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को चढ़ाया जाता है. साथ ही इस फूल से इस दिन घर की सजावट भी की जाती है. कहा जाता है कि गेंदे का फूल विष्णु भगवान (God Vishnu) को बहुत प्रिय है. इसलिए यह फूल भी पूजा में शामिल होता है. वहीं गेंदे के फूल के बारे में कहा जाता है कि यह मनुष्य के अहंकार को कम करता है. साथ ही फूल का केसरिया रंग त्याग और मोह माया से दूरी को दर्शाता है.
त्योहारी सीजन में घटी फूल की मांग, ग्राहकों की कमी से मुरझाये व्यापारियों के चेहरे
गेंदे के फूल की कीमत 150 रुपए किलो
वहीं, इस बार पूजा पर मंहगाई भारी पड़ती नजर आ रही है. दरअसल, जो गेंदा फूल आम तौर पर 80 से 90 रुपए प्रति किलो बाजार में बिकता था, वो इस बार 150 रुपए प्रति किलो हो गया है. इस बारे में व्यापारियों का कहना है कि गेंदे का फूल कोलकाता (Kolkata Flower market) से मंगाया जाता है. वहीं इसके महंगा होने का सिर्फ कारण यह है कि आज दीपावली है. इस वजह से गेंदे की लड़ी जो आम दिनों पर 50 से ₹60 में आसानी से मिल रही थी. आज वह 80 से ₹100 में मिल रही है. साथ ही गेंदे के फूल जो खुले में 80 से ₹100 किलो मिल रहे थे. आज 150 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. जिस पर कुछ ग्राहकों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, मंदे बाजार को देखते हुए कुछ व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल सभी कारोबार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था. इसीलिए इस बार फूलों में थोड़ी महंगाई ठीक है.
दीपावली के कारण महंगे हुए फूल