छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lord Shiva Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर करें ये काम...चमक जाएगी आपकी किस्मत

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ इन उपायों से खास लाभ मिलता है...

Worship of Lord Shiva on Mahashivratri
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा

By

Published : Feb 27, 2022, 9:39 PM IST

रायपुर:महाशिवरा​त्रि का दिन भगवान शिव के विवाह का दिन है. इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था. इस बार 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Lord Shiva Mahashivratri 2022 ) है. इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए किया गया उपाय काफी लाभदायक हो सकता है. इस दिन किए गए उपाय से किस्मत चमक सकती है. जिनका उपयोग आपके लिए कल्याणकारी हो सकता है.

यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि का व्रत 2022: भगवान शिव और माता पार्वती के शुभ विवाह का पर्व महाशिवरात्रि, जानिए पूजा मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन करें ये आसान उपाय, चमकेगी किस्मत

  • महाशिवरात्रि के दिन आप बेल के पेड़ के नीचे किसी भूखे या गरीब व्यक्ति को खीर और भोजन कराते हैं, तो आपको भगवान शिव को भोजन कराने जैसा पुण्य प्राप्त होगा. शिव कृपा से आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि आएगी.
  • शिव पूजा में हरसिंगार के फूल का बड़ा ही महत्व है. इसके बारे में शिवपुराण में भी बताया गया है. ऐसे में आप महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को पूजा में हरसिंगार के फूल अर्पित करें. इससे महादेव खुश होते हैं और सुख एवं शाति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • महाशिवरात्रि के दिन साफ जल से अक्षत् को धो लें. अक्षत् के लिए उन चावलों को लें, जो टूटे हुए न हों. ऐसे अक्षत् को पूजा के समय भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाएं. ऐसा करने से डर दूर होता है और धन लाभ का योग बनता है.
  • महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र पर ओम नम: शिवाय लाल चंदन से लिखें. पूजा के समय ऐसे 21 बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करें. अपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
  • महाशिवरात्रि के ​अवसर पर आटे से 11​ शिवलिंग निर्मित करें. इन सभी शिवलिंग का 11 बार गंगाजल मिले पानी से अभिषेक करें. ऐसा करने से उत्तम संतान की प्राप्ति हो सकती है.
  • नौकरी या बिजनेस के लिए आप महाशिवरात्रि पर चांदी के पात्र में जलभर कर शिवलिंग का अभिषेक करें. ओम नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहें, फिर ऐसे ही सफेद पुष्प अर्पित करें. शाम को घी के 11 दीपक जलाएं. आपकी मनोकामना पूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details