छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

worship lord ganesh on wednesday: धन प्राप्ति के लिए बुधवार को इस तरह करें भगवान गणेश की पूजा - भगवान गणेश के साथ ही बुध देवता

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से भगवान गणपति का पूजन करने पर धन प्रप्ति के संयोग बनते हैं. गणेश जी प्रथम पूजनीय देवता हैं. किसी भी शुभ या मांगलिक काम से पहले भगवान गणेश के पूजन से उस कार्य में सफलता मिलती है.puja vidhi of Lord ganesh

worship lord Ganesh to get wealth
धन प्राप्ति के लिए बुधवार को करें भगवान गणेश की पूजा

By

Published : Feb 15, 2023, 6:10 AM IST

रायपुर/हैदराबाद:यदि आप आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं तो बुधवार के दिन पूरे विधि-विधान के साथ विघ्नहर्ता का पूजन करें. हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है और इनका दूसरा नाम ही विघ्नहर्ता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ भगवान गणेश का पूजन करता है, उसके जीवन के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध देवता का भी पूजन करने का विधान है.

बुद्धि और धन के देवता हैं भगवान गणेश: बुध देवता और भगवान गणेशको बुद्धि और धन का देवता कहा गया है. जिस व्यक्ति को जीवन में बुद्धि या धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसे बुधवार के दिन पूजा पाठ के साथ ही कुछ विशेष उपाय भी अपनाने चाहिए.

Valentines Day 2023: रायपुर में प्रेम का मंदिर, यहां 35 हजार प्रेमी जोड़ों का हो चुका है विवाह

बुधवार के दिन अपनाए ये उपाय:

  • यदि आप भगवान गणेश की कृपा चाहते हैं तो बुधवार के दिन विधि-विधान के साथ उनका पूजन करें और उपवास रखें. व्रत रखने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
  • बुधवार के दिन गणपति की पूजा करने के बाद आरती पढ़ें और साथ ही गणेश चालीसा का पाठ करें. क्योंकि इसके बाद ही पूजा सम्पन्न होती है.
  • भगवान गणेश को दूर्वा अतिप्रिय है. उनकी पूजा करते समय 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें. इससे गणपति प्रसन्न होंगे और जीवन में आ रहे संकटों को हर लेंगे.
  • यदि लंबे अरसे से आपका कोई काम रुका हुआ है तो इस दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके रूके हुए काम पूरे होंगे. लेकिन ध्यान रखें यह उपाय लगातार 7 बुधवार तक करना होगा.
  • यदि आप आर्थिक संकटों से घिरे हैं और इनसे छुटकारा चाहते हैं तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा.

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. ईटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ABOUT THE AUTHOR

...view details