रायपुर:बुधवार के दिन गणपति lord ganpati की पूजा करने से व्यक्ति संकट, रोग और दरिद्रता से मुक्ति पाता है. बुधवार के दिन सुबह उठकर स्नान से निवृत्त होने के बाद गणेश जी की पूजा करें.इससे भगवान गणेश भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. व्यक्ति का बुध कमजोर होने पर व्यक्ति को हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही, पास में हरे रंग का रुमाल भी रख लें. Ganpati worship method on wednesday
बुधवार के दिन करें उपाय :इस दिन किसी व्यक्ति को हरे मूंग की दाल और हरे कपड़े दान करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना लाभदायी होता है. गणपति के मस्तक पर सिंदूर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. साथ ही, आर्थिक रूप से उन्नति मिलती Remedy on Wednesday है.
दूर्वा : गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन मंदिर या फिर घर पर ही स्थापित गणेश जी के चरणों में दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ा दें. इसके साथ दूर्वा अर्पित करते हुए मंत्र बोलें 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः. इससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.