छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

wednesday lord pooja : बुधवार को गणपति को करें प्रसन्न, घर आएगी सुख समृद्धि - vidhi of worshiping Lord Ganesha

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित wednesday lord pooja है. इसी तरह बुधवार के दिन गौरी पुत्र भगवान गणेश lord ganpati की पूजा करने का विधान Ganpati worship method on wednesday है. भगवान गणपति को प्रथम पूज्य और विघ्न विनाशक माना जाता है. बुधवार के दिन गणेश जी का व्रत और विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करने से गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं . पूजन से प्रसन्न होकर गणेश जातक के ऊपर हमेशा कृपा बरसाते रहते हैं. इस दिन सुबह उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर गणपति का ध्यान करें और फिर उनकी विधि विधान के साथ पूजा करें.Worship Lord Ganapati on Wednesday

Ganpati fulfill wishes on Wednesday
बुधवार के दिन गणपति करेंगे मनोकामना पूरी

By

Published : Dec 27, 2022, 6:35 PM IST

रायपुर:बुधवार के दिन गणपति lord ganpati की पूजा करने से व्यक्ति संकट, रोग और दरिद्रता से मुक्ति पाता है. बुधवार के दिन सुबह उठकर स्नान से निवृत्त होने के बाद गणेश जी की पूजा करें.इससे भगवान गणेश भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. व्यक्ति का बुध कमजोर होने पर व्यक्ति को हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही, पास में हरे रंग का रुमाल भी रख लें. Ganpati worship method on wednesday

बुधवार के दिन करें उपाय :इस दिन किसी व्यक्ति को हरे मूंग की दाल और हरे कपड़े दान करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना लाभदायी होता है. गणपति के मस्तक पर सिंदूर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. साथ ही, आर्थिक रूप से उन्नति मिलती Remedy on Wednesday है.

दूर्वा : गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन मंदिर या फिर घर पर ही स्थापित गणेश जी के चरणों में दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ा दें. इसके साथ दूर्वा अर्पित करते हुए मंत्र बोलें 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः. इससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

लाल फूल : बुधवार के दिन गणपति की आराधना के समय लाल रंग का फूल अर्पित करें. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ की ऐसी बस्ती जहां बसते हैं भगवान

घी और गुड़ का भोग : बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा विधिवत तरीके से करने के साथ-साथ भोग में गुड़ और घी Ghee aur gud ka bhog खिलाएं. इसके अलावा सफेद मोदक खिलाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से गणपति की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहती हैं. इस तरह भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से आपके जीवन में गतिशीलता आएगी और घर में सुख समृद्धि का वास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details