छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World Tribal Day 2023: छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस की धूम, सीएम बघेल का ऐलान, बस्तर संभाग के हर जिले में बीएड डीएड काॅलेज

World Tribal Day 2023 पूरे छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक जिला मुख्यालयों में आदिवासियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्षी दलों के नोताओं तक सभी शामिल हो रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर और सीतापुर में आदिवासियों के साथ कार्यक्रमों में शामिल हुए और सौगात भी दी. adivasi diwas

world tribal day
विश्व आदिवासी दिवस

By

Published : Aug 9, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 4:43 PM IST

छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस

रायपुर:छत्तीसगढ़ का एक बड़ा तबका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आता है. यहां हर साल विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल भी प्रदेश भर में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. कई जिलों में आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया है. इनमें भूपेश सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्षी दलों के नेता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जगदलपुर के पीजी काॅलेज ग्राउंड पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सीएम बघेल शामिल हुए. बस्तरवासियों को बीएड-डीएड काॅलेज की सौगात देते हुए सीएम बघेल ने जगदलपुर में 100 रुपये से इनडोर स्टेडियम बनाए जाने की भी घोषणा की. हाॅस्टल, रोड के साथ ही पुल की भी सौगात दी.

सीएम भूपेश ने बस्तरवासियों को दी सौगात: जगदलपुर के पीजी काॅलेज ग्राउंड में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने बस्तर संभाग के लोगों को 637 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें से 486 करोड़ 70 लाख के 1838 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 32 लाख के 462 कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने कई योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर सहायक उपकरण भेंट किया. सीएम भूपेश ने सभा स्थल पर बनाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सीएम भूपेश के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे.

बस्तरवासियों के लिए सीएम बघेल की प्रमुख घोषणाएं:

  1. बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में खोले जाएंगे बीएड और डीएड कॉलेज.
  2. जगदलपुर में 100 करोड़ रुपये की राशि से बनेगा इंडोर स्टेडियम.
  3. शासकीय महाविद्यालय तोकापाल और लोहंडीगुड़ा में 50-50 सीटर बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण.
  4. मडरीमहु-उरुकपाल से कुमाकोलेंग तक 14.50 किलोमीटर मार्ग का निर्माण.
  5. जिला न्यायालय जगदलपुर चौक जगदलपुर का नामकरण ‘‘भूमकाल चौक‘‘ के नाम पर.
  6. भंवरडीह नदी में उच्च स्तरीय पुल का होगा निर्माण
World Tribal Day: आदिवासी सम्मेलन के जरिए भूपेश सरकार का मेगा शो, जानिए क्यों आदिवासियों को साधने में जुटी है कांग्रेस
CM Baghel Reached Bastar: विश्व आदिवासी दिवस मनाने बस्तर पहुंचे सीएम बघेल, आदिवासियों को साधने की होगी कोशिश, बांटेंगे करोड़ों की सौगात
CM Bhupesh Baghel Jagdalpur Visit: जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

राजीव भवन में कांग्रेस ने मनाया आदिवासी दिवस: वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में भी धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने आदिवासियों और कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैस सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 9, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details