रायपुर:छत्तीसगढ़ का एक बड़ा तबका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आता है. यहां हर साल विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल भी प्रदेश भर में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. कई जिलों में आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया गया है. इनमें भूपेश सरकार के मंत्रियों से लेकर विपक्षी दलों के नेता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जगदलपुर के पीजी काॅलेज ग्राउंड पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सीएम बघेल शामिल हुए. बस्तरवासियों को बीएड-डीएड काॅलेज की सौगात देते हुए सीएम बघेल ने जगदलपुर में 100 रुपये से इनडोर स्टेडियम बनाए जाने की भी घोषणा की. हाॅस्टल, रोड के साथ ही पुल की भी सौगात दी.
सीएम भूपेश ने बस्तरवासियों को दी सौगात: जगदलपुर के पीजी काॅलेज ग्राउंड में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. उन्होंने बस्तर संभाग के लोगों को 637 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें से 486 करोड़ 70 लाख के 1838 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 32 लाख के 462 कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने कई योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर सहायक उपकरण भेंट किया. सीएम भूपेश ने सभा स्थल पर बनाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सीएम भूपेश के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे.