छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

world toilet day 2022 : क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टॉयलेट डे इतिहास और महत्व - why celebrate world toilet day

19 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व शौचालय दिवस यानी वर्ल्ड टॉयलेट डे के रूप में मनाने का फैसला किया. हर साल इसे संयुक्त राष्ट्र और दुनिया भर की सरकारों के बीच एक साझेदारी के साथ मनाया जाता है. विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने और सतत विकास लक्ष्य 2030 तक सभी के लिए पानी और स्वच्छता हासिल करने के लिए कार्रवाई करने के बारे में है.world toilet day 2022

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टॉयलेट डे
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टॉयलेट डे

By

Published : Nov 19, 2022, 4:15 PM IST

world toilet day 2022संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 3.6 अरब लोग खराब गुणवत्ता वाले शौचालयों के साथ रह रहे हैं. जो उनके स्वास्थ्य को खराब करते हैं और पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं.संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात निधि (यूनिसेफ) के मुताबिक हर दिन पांच साल से कम उम्र के 1,300 से अधिक बच्चे गंदा पानी पीने और गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से मर जाते हैं. वहीं दुनिया भर में लगभग 89.2 करोड़ लोग अभी भी खुले में शौच करते हैं. जिससे लोगों को पानी और स्वच्छता से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

विश्व शौचालय दिवस का इतिहास : सिंगापुर के एक व्यक्ति जैक सिम ने 19 नवंबर, 2001 को विश्व शौचालय संगठन की स्थापना (world toilet dayhistory) की. जिसके बाद इस दिन को विश्व शौचालय दिवस घोषित किया गया. WTO ने सार्वजनिक संदेश में आसानी के लिए "विश्व स्वच्छता दिवस" ​​के विपरीत "विश्व शौचालय दिवस" ​​को चुना. हालांकि शौचालय स्वच्छता उपकरण का केवल पहला चरण है. विश्व शौचालय दिवस व्यापक स्वच्छता प्रणालियों जैसे अपशिष्ट जल उपचार, जल प्रबंधन और हाथ धोने के बारे में जन जागरूकता फैलाने और बढ़ाने के लिए बनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों का लक्ष्य 6 पर्याप्त स्वच्छता की मांग करता है. जिसमें यह सुनिश्चित करने वाली प्रणाली शामिल है कि कचरे को सुरक्षित रूप से संसाधित किया जाता है. (why celebrate world toilet day)

कब हुई आधिकारिक घोषणा : 2013 में सिंगापुर सरकार और विश्व शौचालय संगठन के बीच एक संयुक्त प्रयास ने सिंगापुर के पहले संयुक्त राष्ट्र संकल्प को "सभी के लिए स्वच्छता" अस्तित्व में लाया. इस संकल्प ने विश्व स्वच्छता संकट को समाप्त करने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया. जिसका नतीजा ये हुआ कि विश्व शौचालय दिवस को आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस घोषित किया गया. वहीं न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67 वें सत्र में 122 देशों ने इस संकल्प को अपनाया. (world toilet day significance)

ये भी पढ़ें- आज का इतिहास :19 नवंबर की महत्वपूर्ण घटनाएं

क्या है विश्व शौचालय दिवस 2022 की थीम?: विश्व शौचालय दिवस 2022 की थीम 'स्वच्छता और भूजल' है तथा अभियान का शीर्षक 'मेकिंग द इनविजिबल विजिबल' अथवा 'अदृश्य को दृश्य बनाना' है, जो विश्व जल दिवस 2022 के समान है. world toilet daytheme

ABOUT THE AUTHOR

...view details