रायपुर: सिकल सेल एक गंभीर बीमारी है. डॉक्टरों के मुताबिक सिकल सेल बीमारी खून से जुड़ी (Sickle cell blood disease) बीमारी है. जो शरीर की लाल रक्त कोशिकाओं (red blood cells) यानि की आरबीसी को प्रभावित करती है. यह बीमारी जेनेटिकल डिसऑर्डर की वजह से होती है. माता पिता के जीन से यह बीमारी बच्चों तक पहुंचती (World Sickle Cell Day 2022) है. हर साल 19 जून को सिकल सेल जागरुकता दिवस मनाया जाता है. विश्व सिकल सेल जागरुकता दिवस के दिन लोगों को इस बीमारी के प्रति आगाह किया (What is sickle cell disease) जता है. ताकि वह इस बीमारी से अपना बचाव कर सके.
भारत में किन राज्यों में है सिकल सेल बीमारी के मरीज: भारत में सिकल सेल मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्य में पाया जाता है. छत्तीसगढ़ में 9.6 प्रतिशत लोगों में सिकल सेल के जींस पाए जाते हैं, जबकि 0.98 प्रतिशत से 1 प्रतिशत लोग इससे ग्रसित हैं. प्रदेश में करीब सवा दो लाख से ढाई लाख लोग सिकल सेल से ग्रसित हैं, जो कि काफी बड़ी संख्या है.
सिकल सेल के लक्षण: डॉक्टरों के मुताबिक सिकल सेल बीमारी अनुवांशिक तौर पर एक जेनरेशन से दूसरे जेनरेशन में (Signs and symptoms of sickle cell) पहुंचती है. अगर माता और पिता दोनों सिकल सेल रोग से ग्रसित हैं, तो नई पीढ़ी में इस रोग के पहुंचने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. सिकल सेल बीमारी की वजह से बच्चों में खून की कमी हो जाती है. लक्षण की बात करें तो इस बीमारी के मरीज में चिड़चिड़ापन आ जाता है. बच्चा बेहद कमजोर हो जाता है. उसे सांस लेने में तकलीफ होती है. सिकल सेल से पीड़ित मरीज में कमजोरी होती है. वह बहुत जल्दी थक जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर किसी शख्स या बच्चे में इस तरह के लक्षण दिखे तो उसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाएं और उसका इलाज शुरू (ways to prevent sickle cell disease) करें.
बेहद गंभीर बीमारी है सिकल सेल: डॉक्टरों के मुताबिक जो मरीज सिकल सेल की बीमारी से पीड़ित होता है उसके शरीर में खून की कमी हो (sickle cell anaemia) जाती है. बार बार मरीज को खून चढ़ाना पड़ता है. सिकल सेल के मरीज की तिल्ली धीरे-धीरे काफी बड़ी होने लगती है. जिससे शरीर के अन्य अंगों को यह प्रभावित करने लगती है. सिकल सेल के मरीज को जीवन काल में 4 से 5 बार असहनीय दर्द होता है. उसके बाद उसे अटैक भी आ सकता है.
सिकल सेल के कितने प्रकार हैं.