छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World Sanskrit Day 2021: पीएम मोदी ने दी संस्कृत दिवस की बधाई, जानें, क्यों ये दिन है खास

विश्वभर में आज संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day 2021) मनाया जा रहा है. इसे संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी हैं.

World Sanskrit Day 2021
संस्कृत दिवस की बधाई

By

Published : Aug 22, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 2:51 PM IST

रायपुर: विश्वभर में आज संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day 2021) मनाया जा रहा है. इसे संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और इसको संरक्षित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी हैं.

संस्कृत को देवों की भाषा माना गया है. संस्कृत भाषाओं में हमें वेदों और पुराणों की जानकारियां मिलती हैं. भारत में संस्कृत को विशेष महत्व दिया गया है. हालांकि यह देश के किसी भी राज्य की राजभाषा नहीं है, लेकिन जनवरी 2010 में उत्तराखंड राज्य ने संस्कृत को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया था.

संस्कृत दिवस की बधाई

संपूर्ण भारतवर्ष समेत छत्तीसगढ़ में भी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कई महाविद्यालय खोले गए हैं. आजादी के बाद रायपुर में शासकीय दूधाधारी श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय खोला गया था. 2 अक्टूबर 1955 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इस संस्कृत महाविद्यालय का शिलान्यास किया था. पिछले 65 साल से संचालित इस संस्कृत महाविद्यालय से हजारों छात्रों ने पढ़ाई की है और कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां निभाई है. इसके साथ ही लगातार यहां पर अब संस्कृत सीखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपि

रायपुर के संस्कृत विद्यालय की लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपि और हस्तलिखित किताबें भी मौजूद हैं. उसके अलावा यहां किताबों का बहुत बड़ा संग्रह मौजदू है. वर्तमान में लाइब्रेरी में 32 हजार से ज्यादा किताबें हैं. यहां मौजूद दुर्लभ पांडुलिपि में 8 पांडुलिपि ताड़ पत्र पर और 1039 दुर्लभ पांडुलिपियां पेपर पर मौजूद हैं.

ये कोर्स होते है संचालित

संस्कृत महाविद्यालय में कई कोर्स संचालित किए जाते हैं. यहां बीए, एमए, एमए सामान्य संस्कृत, पीजीडीसीए, डिप्लोमा इन योगा दर्शन पढ़ाया जाता है. इस महाविद्यालय में बीए क्लासिक स्नातक के लिए 4 कैटेगरी से 1-1 विषय का चयन करना होता है. जिनमें आधार पाठ्यक्रम, अनिवार्य विषय, वैकल्पिक विषय और वैकल्पिक आधुनिक विषय से विषय का चयन करना होता है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

संस्कृत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को बधाई दी है. पीएम ने ट्ववीट कर कहा है, 'ये भाषा प्राचीन और आधुनिक भी है. जिसका तत्वज्ञान गहन है और काव्य भी तरुण है. जो अभ्यास योग्य सरल है और श्रेष्ठ दर्शन से युक्त है. संस्कृत भाषा को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पढ़नी चाहिए. सभी को इस दिवस की शुभकामनाएं.'

रक्षाबंधन पर न भद्रा की झंझट न ग्रहण की छाया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

भारतीय संस्कृति का संस्कृत से संबंध

संस्कृत महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रवीण झाड़ी ने बताया कि समस्त भारतीय संस्कृति मूल संस्कृत के ग्रंथों में है. इसलिए आज के समय में संस्कृत इसलिए आवश्यक हो जाती है. जहां भारत में पाश्चात्य देशों का अंधानुकरण किया जा रहा है. इसका कारण है कि हमारे संस्कृति के तत्व संस्कृत भाषा में निहित हैं. इसलिए संस्कृत भाषा को जानना और समझना भी बेहद जरूरी है.

नासा में भी इस्तेमाल होती है संस्कृत भाषा

सहायक प्राध्यापक ने बताया कि नासा में भी संस्कृत भाषा को सर्वमान्य भाषा कहां जा रहा है. अन्य भाषाओं में अर्थ इधर के उधर हो जाते हैं, लेकिन संस्कृत भाषा में कहे गए शब्दों का अर्थ एक ही निकलता है. इसलिए जब नासा कंप्यूटर के माध्यम से अंतरिक्ष के बाहर संपर्क करने की कोशिश करता है तो उस दौरान संस्कृत भाषा को ही कारगर माना है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details