रायपुर:कैंसर काफी घातक बीमारी है (World Rose Day 2022). इस बीमारी का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं. लाइफ स्टाइल में हो रहे बदलाव और आधुनिकता के दौर में कैंसर बीमारी ने लोगों को और जकड़ लिया है (Welfare of Cancer Patients). चिकित्सा सुविधाओं में विकास हो रहा है. उसके बाद भी कैंसर से पूरी तरह निजात नहीं पाया जा सका है. 22 सितंबर को पूरे विश्व में रोज डे वेलफेयर फॉर कैंसर पेशेंट मनाया जाता है ( September 22 World Rose Day). यह दिन कनाडा की 12 साल की लड़की मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है. रोज डे वेलफेयर फॉर कैंसर पेशेंट पर ईटीवी भारत आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में कैंसर के इलाज के लिए कैसी व्यवस्था है. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में कैंसर का इलाज कैसे होता है. ईटीवी भारत ने मेकाहारा के कैंसर डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप चंद्राकर से बातचीत की है (cancer treatment facility in mekahara hospital raipur).
छत्तीसगढ़ में कैंसर के इलाज के लिए कैसी सुविधाएं:मेकाहारा में कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप चंद्राकर ने बताया कि साल 2003 से क्षेत्रीय कैंसर संस्थान छत्तीसगढ़ में है. जहां कैंसर के इलाज और टेस्टिंग के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है. पूरे छत्तीसगढ़ से यहां कैंसर के मरीज इलाज के लिए आते हैं. हर साल दो से तीन लाख कैंसर मरीजों का टेस्ट और इलाज यहां किया जाता है.
छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में सुविधाओं पर एक नजर
क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर के इलाज के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं.
- रेडियोलॉजी लैब : यहां रेडियोलॉजी लैब की सुविधाएं हैं जिसमें रेडियोथैरेपी की 3 बाहरी सिकाई और एक अंदरूनी सिकाई यूनिट है. यहां कुल टोटल 4 हाईटेक मशीन लगाई गई है.
- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट : कैंसर के सर्जरी के लिए हमारे पास स्पेशल सर्जिकल सर्जिकल ऑन्कोलॉजी है. इस डिपार्टमेंट में 4 सर्जन हैं. हर महीने इनके पास में कम से कम 70 से 100 सर्जरी होती है.
- कीमोथेरेपी लैब : कीमोथेरेपी लैब भी क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में हैं. सभी तरह की कीमोथेरेपी यहां पर की जाती हैं.
- पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी : पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी का भी हमारे संस्थान में सेपरेट रूम है. संस्थान में बच्चों के कैंसर का विशेष रुप से ध्यान दिया गया है. बच्चों के लिए अलग से इसके लिए वार्ड क्रिएट किया गया है. जहां स्पेशली बच्चों के देखभाल के लिए स्टाफ रखे गए हैं.
- डाइट सपोर्ट : कमजोरी की वजह से कहीं ना कहीं कैंसर के इलाज में परेशानी होती है. इसके लिए स्पेशली हमने एक डाइटिशियन भी रखा है. जिससे कैंसर मरीजों को डाइट सपोर्ट दिया जाता है.इसके अलावा ब्रेकीथैरेपी , कोबाल्ट, मेमोग्राफी , कैंसर आईसीयू , लीनियर एक्ससल्टेर , कंप्यूटराइज ट्रीटमेंट प्लनिंग कक्ष भी है.
कैंसर अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संसाधन और मशीनों की जरूरत: मेकाहाराकैंसर डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ प्रदीप चंद्राकर ने बताया कि " जिस तरीके से क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर का लोड बढ़ रहा है. उस हिसाब से हमारे पास कुछ डायग्नोसिस और थेरेपी की मशीनें और उपलब्ध हो जाए. कैंसर की सिकाई के लिए ब्रेकीथैरेपी की मशीनें हमारे पास अवेलेबल है. लेकिन एक और मशीनें अगर हमारे पास अवेलेबल हो जाए तो लोगों को हम ज्यादा अच्छे से इलाज कर पाएंगे."
ये भी पढ़ें:क्षेत्र आधारित कैंसर अनुसंधान परियोजनाओं को प्रोत्साहित करे सरकार : संसदीय समिति