रायपुर:21 मार्च को विश्व कविता दिवस हर साल मनाया जाता है. इस दिन को विश्व कविता दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से की गई थी. इस दिन को कविता और कवि के लिए मनाया जाता है. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादमी भी हर साल बड़े धूमधाम से इस दिन को सेलिब्रेट करता है.
खूबसूरती बयां करती है कविता:चाहे किसी से कुछ कहना हो, या किसी से प्यार का इजहार करना हो, स्त्रियों के सम्मान की बात हो या पुरुषों के स्वाभिमान की बात, देशकाल परिस्थिति हर बात को कविता के माध्यम से हर किसी के दिल तक पहुंचाने का काम कवि करता है. अगर किसी को कुछ कहने में झिझक होती है तो वो कविता की पंक्तियों के माध्यम से खूबसूरती से अपनी बात लोगों के सामने कर सकता है.