छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानें क्यों हुई थी विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत - विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास

विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्येश्य दुनिया भर के फोटोग्राफर्स को ऐसी तस्वीर खींचने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसमें पूरे विश्व की स्पष्ट और साझा झलक हो.

World Photography Day 2021
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2022

By

Published : Aug 12, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 2:23 PM IST

रायपुर:हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस 2022 (World Photography Day 2022) मनाया जाता है. यह एक सालाना वैश्विक उत्सव है, जिसमें फोटोग्राफी के इतिहास, इसकी कला, शिल्प और विज्ञान का प्रदर्शन किया जाता है.

यह भी पढ़ें:Sisters Day 2022: घर और बाहर की राजदार बहनों के लिए समर्पित दिन

विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास:विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत 2010 में हुई थी. लेकिन इससे जुड़ा इतिहास बहुत पुराना है. फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 9 जनवरी, 1839 को फोटोग्राफी की एक तकनीक डॉगोरोटाइप प्रक्रिया को विकसित किया था. इसे दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है. 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की थी. इसका पेटेंट भी प्राप्त किया था. इसी दिन की याद में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है.

विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य:विश्व फोटोग्राफी दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के सभी फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करना है. विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की कहानी बहुत पुरानी है. साल 1839 में फ्रांस में डॉगोरोटाईप इस फोटोग्राफी की प्रक्रिया शुरू की थी. डॉगोरोटाइप यह प्रक्रिया दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया है. इसका आविष्कार लुइस डोगर और जोसेफ नाइसफोर ने किया था. यह दोनों फ्रांस के ही रहने वाले थे. इन दोनों ने 19 अगस्त 1839 को इस अविष्कार की घोषणा की थी. घोषणा करने के बाद उन्होंने इस आविष्कार का पेटेंट प्राप्त किया. आधिकारिक तौर पर इस दिन को मनाने की शुरुआत 2010 में हुई थी.

विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व:विश्व फोटोग्राफी दिवस को मनाने का एक खास मकसद भी है. इस दिन फोटोग्राफी के प्रति जागरूकता और इससे जुड़े विचारों को साझा करने के लिए वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. साथ ही लोग का फोटोग्राफी में करियर बनाने को लेकर बढ़ावा देने के लिए और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए यह दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के जरिये फोटोग्राफी क्षेत्र में जिन महान लोगों का योगदान है, उन्हें याद किया जाता है. भविष्य में इस क्षेत्र में अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details