रायपुर/हैदराबाद:विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) हर साल 8 जून को मनाया जाता है. सागर और समुंद्र के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1992 में हुई. 1992 में रियो डी जेनेरियो में एक फोरम की बैठक बुलाई गई थी. साल 2008 में विश्व महासागर दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिली. यूएनओ से मान्यता मिलने के बाद यह दिवस हर साल मनाया जाने लगा.
वर्ल्ड ओसियन डे 2022 की थीम: विश्व महासागर दिवस के लिए हर वर्ष एक थीम जारी की जाती है. थीम जारी करने का उद्देश्य लोगों तक समुद्र के बारे में जागरूक फैलाना है. इस साल यानी 2022 की थीम- पुनरोद्धार: महासागर के लिए सामूहिक कार्रवाई (Revitalization Collective Action for the Ocean) है. संयुक्त राष्ट्र ने इससे पहले महासागरों को बचाने के लिए स्थायी प्रयासों के जरिए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने की अपील की थी.
विश्व महासागर दिवस का क्या है उद्देश्य: वर्ल्ड ओसियन डे के महत्व की बात करें तो विश्व के सभी समुंद्रों और सागर के बारे में लोगों को जागरुक करना है. इसके अलावा महासागर से जुड़े पहलुओं पर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट कराना इसका उदेश्य है. इन पहलुओं में जैसे खाद्य सुरक्षा, जैव विविधता, पारिस्थितिक संतुलन, जलवायु परिवर्तन जैसे विषय हैं. समुंद्र को दवाओं का भी बड़ा स्रोत माना जाता है. इसके अलावा समुंद्र से खाद्य पदार्थ भी मिलते हैं. इसलिए इसके संरक्षण की दिशा में कार्य करना जरूरी है. यही वजह है कि इस दिवस को मनाया जाता है.