छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

World Health Day 2023: विश्व स्वास्थ्य दिवस...इस साल का थीम हेल्थ फॉर ऑल

हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम हेल्थ फॉर ऑल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. ये संगठन दुनियाभर में बेहतर हेल्थ के लिए काम कर रही है.

World Health Day 2023
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023

By

Published : Apr 3, 2023, 1:44 PM IST

रायपुर:साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी. दो साल बाद साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस World Health Day को मनाने का फैसला लिया गया. World Health Day को विश्व स्तर पर मनाने की पहल World Health Organization ने की थी. 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की स्थापना की गई थी. यही कारण है कि इसी दिन को संगठन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया.

1950 में हुई शुरुआत:साल 1950 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया था. उसके बाद जैसे-जैसे देश डब्ल्यूएचओ से जुड़ते गए, वहां हर साल अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य दिवस मनाया जाने लगा.

विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य:विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के सभी देशों में समान स्वास्थ्य सुविधाओं को फैलाने के लिए लोगों को जागरूक करना, हेल्थ संबंधी मामलों से जुड़े झूठी बातों को दूर करना और वैश्विक हेल्थ से जुड़ी प्रोबलम पर विचार करके काम करना है.

डब्ल्यूएचओ का काम: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. World Health Organization दुनियाभर में बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम कर रही है. World Health Organization संयुक्त राष्ट्र के साथ एजेंसियों, सरकारी स्वास्थ्य प्रशासन, पेशेवर समूहों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करता है.

यह भी पढ़ें:Easter 2023: ईस्टर संडे को हुआ था प्रभु यीशु का पुनर्जन्म

इस साल का थीम:विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की कड़ी में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 1991 से बतौर एक थीम के अनुसार इस दिन को सेलिब्रेट करने की घोषणा की थी. तब से हर साल किसी न किसी थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है.इस साल डब्ल्यूएचओ ने 7 अप्रैल 2023 को मनाये जाने वाले.World Health Day 2023 के लिये थीम हेल्थ फॉर ऑल रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details