रायपुर:साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी. दो साल बाद साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस World Health Day को मनाने का फैसला लिया गया. World Health Day को विश्व स्तर पर मनाने की पहल World Health Organization ने की थी. 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की स्थापना की गई थी. यही कारण है कि इसी दिन को संगठन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया.
1950 में हुई शुरुआत:साल 1950 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया था. उसके बाद जैसे-जैसे देश डब्ल्यूएचओ से जुड़ते गए, वहां हर साल अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य दिवस मनाया जाने लगा.
विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य:विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के सभी देशों में समान स्वास्थ्य सुविधाओं को फैलाने के लिए लोगों को जागरूक करना, हेल्थ संबंधी मामलों से जुड़े झूठी बातों को दूर करना और वैश्विक हेल्थ से जुड़ी प्रोबलम पर विचार करके काम करना है.