रायपुर:वैसे तो हर किसी को पता है कि ऑक्सीजन का हमारे जीवन में क्या महत्व है. बीते दिनों कोरोना के कारण देशभर के अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen shortage in hospitals across the country) से ना जाने कितने लोगों की जान चली गई. इसी बीच ऐसी भी खबरें आई कि कुछ लोगों ने ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) को दूर करने के लिए पेड़ों को ही अपना बसेरा बना लिया है. इससे पता चलता है कि पेड़ों का हमारे जीवन में क्या महत्व है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कई तरह के सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है. लेकिन राजधानी रायपुर में पर्यावरण को लेकर किसी तरह की जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है.
राजधानी रायपुर सहित पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाएगा. इस दिन भले ही पर्यावरण दिवस का आयोजन हो रहा है. लेकिन प्रदेश की राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों और सड़कों पर लगे सैकड़ों साल पुराने पेड़ों को बर्बाद किया जा रहा है. पुरानी बस्ती, लिली चौक, OCM चौक और सिविल लाइन में कई सौ साल पुराने पीपल और बरगद के पेड़ों पर पेंट लगाकर रंग रोगन किया जा रहा है. जिससे पेड़ों की सुंदरता खराब होने के साथ ही आने वाले समय में पेड़ सूख जाएंगे. जो कहीं ना कहीं आने वाली पीढ़ी के लिए दुखदाई साबित होगी.
पेड़ों पर केमिकल युक्त पेंटिंग
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें प्रकृति को संतुलित रखने के लिए प्रेरित किया जाता है. जिससे पर्यावरण संतुलित हो सके. लेकिन राजधानी रायपुर में पर्यावरण बचाने को लेकर किसी तरह की कोई जागरूकता नजर नहीं आती. राजधानी के चौक चौराहों और सड़कों पर लगे पेड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग पर्यावरण को लेकर कितने सतर्क और सजग है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासन प्रशासन की ओर से प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया जाता है. जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके, लेकिन राजधानी के लोग खाली दीवारों को छोड़कर सजीव पेड़ों को ही केनवास बना रहे हैं.
पेड़ों पर पेंटिंग के साथ ही हेलोजन लाइट से भी हो रहा नुकसान
पर्यावरण को लेकर ETV भारत ने कुछ स्थानीय लोगों से बात की. यहां के स्थानीय प्रमोद तिवारी बताते हैं कि उनके बुजुर्गों ने बताया कि चौक पर लगे पीपल और वटवृक्ष 4 सौ से साढ़े 4 सौ साल पुराने है. उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाला हर कोई यहां आराम कर, दो मिनट बैठकर ही आगे बढ़ता है. लेकिन शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में इन पेड़ों पर पेंटिंग और रंग रोगन करने के साथ ही हाई वोल्टेज के हेलोजन लाइट (halogen lights) भी लगा दिए गए है जिससे पेड़ों को नुकसान तो हो रहा है. इस के साथ ही चिड़ियों के घोसले भी खराब हो रहे हैं.