रायपुर: खुद के साथ साथ धरती को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है. इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है. प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं. ऐसे में प्रकृति के साथ इंसानों को तालमेल बिठाना होता है. पर्यावरण के प्रति सचेत और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. लेकिन आधुनिक जीवन के तौर तरीकों की वजह से पर्यावरण खतरे में है.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत:पहली बार पर्यावरण दिवस की शुरुआत साल 1972 में हुई थी. इस दिन की नींव संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को रखी थी. इसी के बाद से हर साल लगातार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाने लगा. सबसे पहले स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में ये दिन सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें तकरीबन 119 देशों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें:Earth Day 2023 : 'इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट' की थीम पर मनाया जा रहा पृथ्वी दिवस