World Cup Final 2023 भारत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच का जोश, छठ घाट पर एलईडी प्रोजेक्टर, कैबिनेट के साथ क्रिकेट देखेंगे सीएम भूपेश बघेल
World Cup Final 2023 एक तरफ छठ पूजा का उत्साह तो दूसरी तरफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर देशभर में उत्साह है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए जगह जगह मैच देखने की व्यवस्था की जा रही है. World Cup IND vs AUS live Updates
रायपुर:वर्ल्डकप 2023 को लेकर बच्चे युवा बुजुर्ग सभी में जोश हाई है. वर्ल्ड कप भारत के नाम करने एक तरफ खिलाड़ी पूरे उत्साह में हैं तो दूसरी तरफ देशभर में कही पूजा पाठ चल रहा है तो कही लाइव मैच देखने के लिए व्यवस्था की जा रही है.
छठ घाट पर मैच के लिए एलईडी प्रोजेक्टर:रामानुजगंज में कन्हर नदी के किनारे छठ घाट पर मैच देखने एलईडी प्रोजेक्टर की व्यवस्था क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से की जा रही है. छठ पर्व के मौके पर छठ व्रती सहित हजारों लोग कन्हर नदी के किनारे पहुंचेंगे. जिनके लिए नदी किनारे LED प्रोजेक्टर लगाया जा रहा है. ताकि क्रिकेट प्रेमी छठ पूजा के साथ साथ वर्ल्ड कप का लुत्फ भी उठा सके.
इंडोर स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे से छत्तीसगढ़ सरकार ने इंडिया ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच दिखाने की व्यवस्था की है. सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों, पार्षद, पदाघिकारी और सभी कांग्रेस नेताओं को इंडोर स्टेडियम में मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. मैच देखने सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचने वाले हैं.
कवर्धा में चौक चौराहों पर एलईडी: कवर्धा में भारत आस्ट्रेलिया वर्ल्डकप मैच को लेकर शहरवासियों के उत्साह को देखते हुए सोशल मीडिया कवर्धा जंक्शन ग्रुप की ओर से शहर के भारत माता चौक में एलईडी लगाया जा रहा है. डीजे के साथ मैच देखने की जा रही है.